रानीतराई :- खारुन नदी किनारे बसे ग्राम निपानी में 27, 28, 29 दिसंबर को संगीत मानस मंडली व समस्त ग्रामवासियों के तत्वावधान पर भव्य त्रिदिवसीय मानस महोत्सव का आयोजन किया गया था मानस महोत्सव का समापन 30 दिसंबर को हुआ इस अवसर पर रात्रि में संस्कृति एवं राज भाषा विभाग छ.ग. शासन लोक कलामंच दुर्ग द्वारा “राग-अनुराग” सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य प्रस्तुतिकरण किया गया।



