सुरपा में होगा भव्य पंथी प्रतियोगिता और रात्रिकालीन कार्यक्रम का आयोजन

(संतोष देवांगन) पाटन : दिसंबर का पावन महीना चल रहा है 18 दिसंबर से 31 दिसंबर तक सतनामी समाज द्वारा संत शिरोमणि गुरु घासीदास बाबा की जयंती मनाई जाती है इसी कड़ी सतनाम धर्म जागरुक सतनामी समाज एवं समस्त ग्रामवासी सुरपा के तत्वाधान में 30 दिसंबर को भव्य पंथी प्रतियोगिता एवम 31 दिसंबर को रात्रिकालीन कार्यक्रम छन्नू मन्नू छत्तीसगढ़ी नाचा पार्टी निपानी, जिला-बालोद की प्रस्तुति होगी।



हर साल की तरह इस साल भी सतनाम धर्म प्रवर्तक, मानव मानव एक समान के संदेश वाहक परम पूज्य गुरु घासीदास बाबा जी के 267वीं जयंती के अवसर पर एक दिवसीय भव्य पंथी प्रतियोगिता 30 दिसंबर को रखा गया है। जिसमे विभिन्न जिलों से पंथी नृत्य पार्टियों को आमंत्रण भेजा गया है।



दीप प्रारज्वलन एवं झण्डारोहण 3.30 को संपन्न होगा। वहीं प्रवेश शुल्क 251 रुपय रखा गया है। 1600 रुपय सदाबहार राशि 20 पार्टी को प्रदान किया जायेगा भोजन व्यवस्था रात्रि 1 बजे तक रहेगा। मंच संचालक मायाशंकर नारंग द्वारा किया जायेगा। वहीं भव्य पंथी प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग के लिए प्रथम पुरस्कार 15 हजार रुपय, द्वितीय पुरुष्कार 12 हजार रुपय, तृतीय पुरूस्कार 9 चतुर्थ पुरुस्कार 7 हजार एवम पंचम पुरुस्कार 5 हजार रुपय एवम आयोजक समिति की ओर से मोमेंटो प्रदान किया जाएगा।



महिला वर्ग के लिए प्रथम पुरुस्कार 5 हजार,द्वितीय पुरुस्कार 4 हजार रुपय, तृतीय पुरुस्कार 3 हजार रुपय विजेता मंडली को आयोजक समिति द्वारा प्रतीक चिह्न दिया जायेगा, विशेष पुरुस्कार, प्रथम मंचस्त, एवम सदाबहार पुरुस्कार भी आयोजन समिति एवम दानदाताओं द्वारा रखा गया है।



आयोजक समिति के मीडिया प्रभारी विवेक नारंग ने “छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़” को बताया कि, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गोपाल अनंत (अधीक्षक अभियंता छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल रायपुर (छ.ग.), अध्यक्षता श्रीमती रेखा डॉ सरोज साव (सरपंच ग्राम पंचायत सुरपा), विशेष अतिथि सुखसागर प्रसाद कोशले (राज्यपाल पुरस्कृत प्राचार्य शा.उ.मा.वि. अछोली, बेरला), डॉ. कल्याण दास (व्याख्याता स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल कुसमी, बेरला), अरुण टंडन (सहायक अनुसंधान अधिकारी, सिंचाई विभाग रायपुर छ.ग.) , सुखदेव बंजारे (अंतर्राष्ट्रीय पंथी कलाकार, भिलाई-3), अतिथि सम्मितित होंगे।



Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।