छत्तीसगढ़ सोनकर समाज पंजीयन क्रमांक 3275 का वार्षिक महा अधिवेशन सत्र 2024 का शुभारंभ

रायपुर -छत्तीसगढ़ सोनकर समाज पंजीयन क्रमांक 3275 का वार्षिक महा अधिवेशन सत्र 2024 का शुभारंभ श्री राम जानकी विद्या मंदिर परिसर गोवर्धन सभा भवन में 24 फरवरी 2024 से प्रारंभ हो रहा है जो 27 फरवरी 2024 तक संपन्न होगा छत्तीसगढ़ सोनकर समाज के इस महाधिवेशन में सर्वप्रथम प्रदेश पदाधिकारी और उपस्थित राज प्रतिनिधियों का स्वागत सम्मान भगवान श्रीराम जानकी के पूजा अर्चना करते हुए शुभारंभ होगा द्वितीय दिवस निर्वाचन का कार्यक्रम संपन्न होगा जो एक लोकतांत्रिक व्यवस्था के तहत मतदान के माध्यम से संपन्न होगा निर्वाचन की कार्यवाही के पश्चात शपथ ग्रहण एवं नवनिर्वाचित पदाधिकारी को आसंदी ग्रहण कराया जाएगा इसके पश्चात तृतीय दिवस न्याय पंचायत के माध्यम से सामाजिक प्रकरणों का निराकरण साथ ही शिक्षा विकास समिति का मंचीय कार्यक्रम सामाजिक पत्रिका सोनकर संचेतना एवम प्रतिभा सम्मान समारोह का कार्यक्रम संपन्न होगा अंतिम दिवस पंच फैसला एवम सभा समापन की घोषणा करते हुए महाधिवेशन का समापन किया जाएगा ज्ञात हो की पुरे प्रदेश भर से हजारों की संख्या में सामाजिक बंधु गण जुटेंगे उक्ताशय की जानकारी सोनकर समाज के प्रदेश महामंत्री चेतन सोनकर ने दिया

 

 

Politics Reporter - Khubiraj Sonkar
Politics Reporter - Khubiraj Sonkar
राजीतिक रिपोर्टर कार्यक्षेत्र - अमलेश्वर, पाटन ब्लॉक जिला दुर्ग ( छ. ग. )

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।