परमेश्वरी भवन में हुआ हनुमान जन्मोत्सव का भव्य आयोजन

भिलाई : देवांगन जन कल्याण समिति भिलाई के तत्वावधान में प्रगति नगर रिसाली स्थित परमेश्वरी भवन में हनुमान जन्मोत्सव का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। बाजे-गाजे एवं हनुमान जी के झंडों के साथ भजन गाते बजाते हुए आकर्षक शोभा यात्रा निकाली गईं। इस अवसर पर हनुमान जी की विशेष पूजा एवं आरती की गई। आरती करने के लिए महिलाएं दीयों से सजी आरती की थाली लेकर विशेष आरती में शामिल हुईं।

परमेश्वरी भवन में हनुमान जन्मोत्सव का हुआ भव्य आयोजन



हनुमान जी एवं माता परमेश्वरी की जयकारा से आकाश गुंजायमान होते रहा। इसके बाद हनुमान चालीसा का सस्वर सामूहिक पाठ किया गया। श्री हनुमान एवं श्रीराम के भजनों से पूरा माहौल भक्तिमय बना रहा। इस अवसर पर सभी उपस्थित भक्तों को विशेष भोग भंडारा एवं प्रसाद का भी वितरण किया गया। देर रात तक भक्त गण हनुमान जी का दर्शन कर भंडारा का प्रसाद लेते रहे। इस दौरान परमेश्वरी भवन परिसर को सैकड़ों दीये प्रज्ज्वलित कर सजाया गया था।

परमेश्वरी भवन में हनुमान जन्मोत्सव का हुआ भव्य आयोजन

हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर देवांगन जन कल्याण समिति के अध्यक्ष घनश्याम कुमार देवांगन, सचिव विनोद देवांगन, कोषाध्यक्ष गजेन्द्र देवांगन, युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष चंदू सर, महेन्द्र देवांगन, दयाराम देवांगन, हिमांशु देवांगन, शंकरलाल देवांगन, राहुल देवांगन, संदीप देवांगन, विजय देवांगन, महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष उषा देवांगन, सुमन देवांगन, कल्पना देवांगन, जयश्री देवांगन, मधुबाला देवांगन, गायत्री देवांगन, दामिनी देवांगन, योग्यता देवांगन, तनु देवांगन



धर्मार्थ एवं धार्मिक विभाग के प्रभारी सोहनलाल देवांगन, सांस्कृतिक प्रभारी रामगोपाल देवांगन, खेल प्रभारी हेमकैलाश देवांगन, समाजसेवा प्रभारी राजेंद्र लिमजे, संस्कृति प्रभारी शिव देवांगन, प्रतिभा सम्मान प्रभारी संतोष देवांगन, वार्ड पार्षद धर्मेन्द्र भगत, समाज के वरिष्ठ रामानंद देवांगन, श्रवण देवांगन, रेशमलाल देवांगन, टेसू राम देवांगन, अनंत देवांगन, सत्यपाल देवांगन, राधेश्याम देवांगन, जितेन्द्र बांकुरे, गोवर्धन देवांगन आदि सहित सैकड़ों की संख्या में भक्त एवं श्रद्धालु गण उपस्थित थे।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।