युवा नेता धर्मेंद्र साहू के नेतृत्व में निकली रामनवमी पर भव्य बाइक रैली

अम्लेश्वर : नगर पालिका परिषद अमलेश्वर के युवा नेता धर्मेंद्र साहू जी के नेतृत्व में आज राम नवमी के पावन अवसर पर सैकड़ों युवाओं के साथ सैकड़ों बाइक रैली निकाली गई है जिसका नेतृत्व युवा नेता धर्मेंद्र साहू कर रहे हैं। आपको बता दें किस बाइक रैली में पाटन विधानसभा के उत्तर पाटन के युवा साथी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है।

बाइक रैली में युवा नेता धर्मेंद्र साहू के साथ अपेक्स बैंक के डायरेक्टर राकेश ठाकुर नगरपालिका उपाध्यक्ष उमेश साहू प्रमुख रूप से नेतृत्व करते हुए नजर आए। वही सेक्टर प्रभारी भरत वर्मा एवं नगर पालिका के पार्षद खिलेश्वर चक्रधारी भी मौजूद रहे।


बाइक रैली अमलेश्वर तिरंगा चौक से होते हुए सांकरा,मोतीपुर, जामागांव एम, तर्रा, लोहरसी, फुंडा, देवादा, दैमार चौक से पाटन पहुंचे कर पाटन में  रामनवमी के पावन पर्व पर आत्मानंद चौक पर केक काटकर भगवान श्रीराम का नारा लगाएंगे जयकारा करेंगे ।तत्पश्चात पाटन से बाइक रैली आगे बढ़ते हुए झीठ सिपकोन्हा, सिकोला, टोलाघाट चौक से तुलसी खुड़मुड़ी,झीठ , महुदा, डीही से अमलेश्वर में समापन होगा।

समापनमें मुख्य रूप से अपेक्स बैंक के डायरेक्टर राकेश ठाकुर ,अन्य पिछड़ा वर्ग के ब्लॉक अध्यक्ष संजय यदु ,नगर पालिका परिषद अमलेश्वर के अध्यक्ष नंदनी पठारी, उपाध्यक्ष उमेश साहू सहित पार्षद गण सहित महेंद्र साहू जी ,घनश्याम साहू जी सहित सैकड़ों रामभक्त उपस्थित रहेंगे और आम नागरिकों को महा भंडारा महा प्रसादी का वितरण करेंगे।

Advertisement

KARAN SAHU
KARAN SAHU
करन साहू कार्यक्षेत्र - पाटन ( छ.ग. ) "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़"
ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।