जिले की समस्त ग्राम पंचायतों में 19 दिसम्बर को ग्रामसभा का होगा आयोजन

गरियाबंद 14 दिसम्बर 2023/ ग्राम पंचायत विकास योजना निर्माण हेतु जिले की ग्राम पंचायतों में 19 दिसम्बर 2023 को ग्रामसभा का आयोजन किया जायेगा। ग्रामसभा में ग्राम पंचायत विकास योजना निर्माण हेतु स्थानीय स्वशासन की नौ थीमों में से कम से कम एक थीम पर संकल्प लिये जायेंगे। साथ ग्राम सभा पोर्टल में उसकी एन्ट्री भी की जायेगी। कलेक्टर आकाश छिकारा ने विशेष ग्राम सभा का आयोजन सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के निर्देश अधिकारियों को दिये है। ग्रामसभा में लिये गये निर्णयों की अधिकतम 15 मिनट की विडियो रिकार्डिंग की जायेगी। तथा विडियो को ग्रामसभा निर्णय मोबाईल एप्प में अपलोड किया जाना है। साथ ही ग्रामसभा संकल्प एवं गतिविधियों को वाइब्रेंट ग्रामसभा पोर्टल एवं जीपीडीपी पोर्टल में शत प्रतिशत अपलोड करने के भी निर्देश दिये गये है।


ग्रामसभा की बैठक में संबंधित विभाग से संबंधित अधिकारी – कर्मचारी द्वारा अपने – अपने विभाग की योजनाओं की जानकारी प्रस्तुत की जायेगी। ग्राम पंचायत विकास योजना में समस्त विभाग की योजनाओ के साथ – साथ कम लागत या बिना लागत के गतिविधियों को शामिल करने की योजना भी एजेंडा में शामिल किये गये है। इसके अलावा ग्रामसभा की बैठक में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत गांवो में शौचालय विहिन परिवार का चिन्हांकन एवं उनकी सूची का अनुमोदन उपरांत जनपद पंचायत एवं जिला पंचायत को प्रेषित करने के बारे में चर्चा की जायेगी। साथ ही ओडीएफ प्लस के मापदंडों को पूरा करने वाले गांवो को ओडीएफ प्लस घोषित करने की घोषणा की जायेगी। इसके अलावा गोबरधन योजना अंतर्गत स्थापित बायोगैस संयंत्रो के समुचित उपयोग एवं संधारण हेतु जिम्मेदारी का निर्धारण को भी एजेण्डे को शामिल किया गया है।

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के लिए किरीट ठक्कर की रिपोर्ट
"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के लिए किरीट ठक्कर की रिपोर्टhttps://chhattisgarh-24-news.com
किरीट ठक्कर "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" संवाददाता

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।