बालोद : राज्य पिछड़ा वर्ग निगम की पिछड़ा वर्ग टर्म लोन योजना बालोद जिले के गुरूर विकासखण्ड के ग्राम भोथली निवासी नवयुवक श्री गोविंद राम साहू के खुशहाल जीवन एवं आर्थिक संबलता का आधार बन गया है। इस योजना से मिले लोन की राशि से नवयुवक श्री गोविंद राम ने काॅमन सर्विस सेंटर एवं ऑनलाइन सेंटर परिवहन केन्द्र के व्यवसाय संचालन से होने वाले आय से आज आत्मनिर्भर बनकर अपने परिवार के साथ सुखयम जीवन व्यतीत कर रहा है। राज्य शासन की इस योजना की सराहना करते हुए गोविंद राम ने बताया कि स्नातक की शिक्षा पूरी करने के बाद शासकीय नौकरी के लिए भी कई बार प्रयास किया।⬇️⬇️
लेकिन शासकीय सेवा में चयनित होने में सफलता नही मिलने के कारण स्वरोजगार ही उनके लिए जीविकोपार्जन का साधन रह गया था। इसी को ध्यान में रखते हुए मैंने अपने व्यापार व्यवसाय के शुरूआत के लिए संबंधित कार्यालयों में जाकर इसकी पड़ताल भी की। इसी दौरान मुझे जिला अत्यांवसायी सहकारी विकास समिति बालोद के माध्यम से छत्तीसगढ़ राज्य के राष्ट्रीय निगम की पिछड़ा वर्ग टर्म लोन योजना के अंतर्गत ऋण प्राप्त होने की जानकारी मिली। इसके पश्चात् मैनें संयुक्त जिला कार्यालय सिवनी बालोद में स्थिति जिला अत्यांवसायी सहकारी विकास समिति कार्यालय में पहुँचकर इसके संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया।⬇️⬇️
जिला अत्यांवसायी सहकारी विकास समिति कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारियों से मिले सहयोग के बदौलत आवेदन करने के पश्चात् मुझे वर्ष 2023 में व्यवसाय संचालन हेतु ऋण भी प्राप्त हो गया। इसके पश्चात् मैं सर्वप्रथम अपने घर में तथा ग्राहकों की मांग को ध्यान में रखते हुए वर्तमान में मैं बस स्टैण्ड गुरूर में काॅमन सर्विस सेंटर एवं ऑनलाइन सेंटर परिवहन केन्द्र का संचालन कर रहा हूँ । इस व्यवसाय से लगभग मुझे प्रतिमाह 40 हजार रुपये की आमदनी घर बैठे प्राप्त हो रही है। उन्होंने बताया कि अपने व्यवसाय से प्रतिमाह होने वाली आमदनी से 1869 रुपये की लोन की किश्त हर महीने जमा कर रहा हूँ।⬇️⬇️
वही श्री गोविंद साहू ने राज्य सरकार की इस पिछड़ा वर्ग टर्म लोन योजना की सराहना करते हुए कहा कि यह योजना वास्तव में मुझे आर्थिक रूप से सक्षम बनाने तथा मेरे सुखयम जीवन निर्माण के लिए अत्यंत कारगर योजना साबित हुआ है। उन्होंने कहा कि इस योजना से मिले लोन की राशि से व्यवसाय संचालन से मुझे आत्मीक संतुष्टि एवं प्रसन्नता हो रही है। जिसके परिणाम स्वरूप आज मैं अपने परिवार के साथ खुशहाल जीवन-यापन कर रहा हूँ। उन्होंने इस योजना के माध्यम से अपने जैसे अनेक बेरोजगार नवयुवकों को आत्मनिर्भर बनाकर उनके जीवन को सजाने-संवारने की दिशा में महत्वपूर्ण कार्य करने के लिए मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाले छत्तीसगढ़ सरकार के प्रति विनम्र आभार व्यक्त करते हुए उन्हें हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया है।