1 अप्रैल से आयोजित होगा गुड मॉर्निंग

स्वस्थ एवं तंदुरूस्त रहने के लिए खेल, व्यायाम एवं प्राणायाम को जीवन में अपनाने की एक सक्रिय पहल

राजनांदगांव (संतोष देवांगन) : गुड मॉर्निंग राजनांदगांव का आयोजन शनिवार 1 अप्रैल 2023 को राजनांदगांव के पुष्प वाटिका में सुबह 7 बजे से आयोजित किया जाएगा। जिला प्रशासन तथा खेल एवं युवा कल्याण के तत्वावधान में आयोजित गुड मार्निंग राजनांदगांव कार्यक्रम में विविध खेल गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा। कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने इस कार्यक्रम में जिले के अधिक से अधिक नागरिकों को शामिल होने की अपील की है।…..शेष निचे 👇👇👇



उन्होंने कहा कि स्वस्थ जीवन शैली को अपनाते हुए शारीरिक गतिविधियों, खेल एवं प्राणायाम को अपनायें। स्वस्थ एवं तंदुरूस्त रहने के लिए शारीरिक गतिविधियां एवं प्राणायाम आवश्यक है। स्वास्थ के प्रति जागरूकता लाने के लिए यह पहल की गई है ताकि अपनी व्यस्तता के बावजूद सभी अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें, प्रतिबद्ध रहें। उल्लेखनीय है कि इस आयोजन में योग-प्राणायाम, कराते, रोप स्कीपिंग, जू-जित्सु, वुशु, टग ऑफ वॉर, स्केटिंग, जिम बॉल, थेरा बैंड, मिलीट्री रोप, एडवांस फिजिकल एक्सरसाईज विथ बोसु बॉल जैसे खेलों के साथ-साथ योग-व्यायाम का आयोजन किया जाएगा।…..शेष निचे 👇👇👇



आयोजन के दौरान शामिल होने वाले लोगों को आयुर्वेदिक काढ़ा एवं प्रोटीन डाइट प्रदाय किया जाएगा। इसके साथ ही जिले के सभी विकासखंड मुख्यालयों, सभी ग्राम पंचायतों और सभी हेल्थ वेलनेस सेंटर में भी गुड मॉर्निंग राजनांदगांव कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।