बस्तर में गरिमामय वातावरण में मनाया गया विजय दिवस, वीर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि
बस्तर::बस्तर संभाग पूर्व सैनिक सेवा परिषद के तत्वावधान में आज विजय दिवस का आयोजन अत्यंत गरिमामय एवं देशभक्ति से ओतप्रोत वातावरण में संपन्न हुआ। इस अवसर पर वर्ष 1971 के भारत-पाक युद्ध में देश की रक्षा हेतु अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा पूर्व सैनिकों के शौर्य, अनुशासन और बलिदान को नमन किया गया।
कार्यक्रम में विंग कमांडर जे.पी. पात्रो, ज्ञानेश मिश्रा तथा सुरेश गुप्ता (पार्षद एवं MIC सदस्य, नगर निगम) प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। परिषद के संरक्षक श्री घासीराम बघेल, अध्यक्ष श्री विजय झा, उपाध्यक्ष श्री अर्जुन पांडेय, सचिव श्री अजय शुक्ला, उप सचिव श्री सोनू सिंह एवं श्री मनोज शुक्ला सहित सौरव यादव, सुभाष जॉन एवं तोप सिंह ने आयोजन को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई।
वक्ताओं ने विजय दिवस के ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह दिन भारतीय सैनिकों के अदम्य साहस, रणनीतिक कौशल और अटूट देशभक्ति का प्रतीक है। उन्होंने युवाओं से राष्ट्र सेवा, अनुशासन और कर्तव्यनिष्ठा के मूल्यों को आत्मसात करने का आह्वान किया।
पूर्व सैनिक सेवा परिषद द्वारा सामाजिक दायित्वों के निर्वहन के तहत आज रात्रि में जरूरतमंदों के लिए कम्बल वितरण कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा, जिससे शीत ऋतु में उन्हें राहत मिल सके। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।





