Gas Cylinder Price Increased : गैस सिलेंडर के दाम फिर से बढे, देने पड़ेंगे इतने रुपए

भारत/दिल्ली : (Gas cylinder prices increased) तेल वितरण कंपनियों की ओर से आज से कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में 7 रुपये का इजाफा किया गया है। इस बढ़ोतरी के बाद राजधानी दिल्ली में 19 किलो के कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर का दाम 1,773 रुपये से बढ़कर 1780 रुपये प्रति किलो गया है।

कोलकाता में कमर्शियल सिलेंडर (commercial cylinder) का दाम 1875.50 से बढ़कर 1882.50 रुपये हो गया है। मुंबई सिटी में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1725 रुपये से बढ़कर 1732 रुपये हो गई है। चेन्नई में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1937 रुपये से बढ़कर 1944 रुपये हो गई है।



इससे पहले जून महीने में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर (Commercial LPG Cylinder) के रेट 83 रुपये और मई में 172 रुपये की कटौती की गई है। घरेलू एलपीजी सिलेंडर (Domestic LPG Cylinder) की कीमतों में बदलाव नहीं हुआ है। घरेलू एलपीजी सिलेंडर (Domestic LPG Cylinder) की कीमतों (Prices) में कोई भी बदलाव देखने को नहीं मिला है। दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में एलपीजी गैस की कीमतें समान बनी हुई हैं।



(Domestic LPG Cylinder Price in Delhi) घरेलू एलपीजी सिलेंडर दिल्ली में 1103 रुपये, (Domestic LPG Cylinder Price in Kolkata) कोलकाता में 1129 रुपये, (Domestic LPG Cylinder Price in Mumbai) मुंबई में 1102.50 रुपये, (Domestic LPG Cylinder Price in Chennai) चेन्नई में 1118.50 रुपये है।



आपको बता दें, देश में आखिरी बार (last time) घरेलू एलपीजी गैंस (Domestic LPG Cylinder) के दाम में बदलाव एक साल पहले हुआ है। उस दौरान 14 किलो के घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये का इजाफा किया गया था। इसके बाद कीमतों में कोई भी बदलाव नहीं हुआ है।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।