बैग में मिला गांजा, ग्राहक की तलाश कर रहा था युवक, पुलिस ने दबिश देकर आरोपी को रंगे हाथ पकड़ा

रायपुर : पुलिस ने रंगे हाथ गांजा के साथ आरोपी पकड़ा है। जानकारी के मुताबिक खमतराई थाना क्षेत्रांतर्गत जागृति नगर वाल्टियर गेट पास एक व्यक्ति अपने पास बैग में गांजा रखा है। गांजा बेचने की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहा है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/अपराध अभिषेक माहेश्वरी एवं नगर पुलिस अधीक्षक उरला अविनाश मिश्रा द्वारा थाना प्रभारी खमतराई को सूचना की तस्दीक कर आरोपी को गांजा के साथ रंगे हाथ पकड़ने निर्देशित दिया गया।



वरिष्ठ अधिकारियों व थाना प्रभारी खमतराई के नेतृत्व में थाना खमतराई पुलिस टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्ति की छानबीन कर चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पुलिस की पूछताछ करने पर व्यक्ति ने अपना नाम तुला छुरा निवासी खमतराई रायपुर का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उसके पास रखें बैग की तलाशी लेने पर बैग में गांजा रखा होना पाया गया।



आरोपी तुला छुरा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से कुल 2 किलो गांजा कीमती लगभग 20 हजार रूपये जब्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 607/23 धारा 20 बी नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई। गिरफ्तार आरोपी – तुला छुरा (21वर्ष) पिता स्व. भोजा छुरा निवासी जागृति नगर वाल्टियर गेट के पास थाना खमतराई रायपुर।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।