रायपुर : भिलाई के रेलवे क्षेत्र में नाबालिग के साथ दोस्ती की उसके बाद रेप और उसकी अश्लील फोटो इंस्टाग्राम में पोस्ट करने का मामला सामने आ रहा है। बता दे की इस मामले में जीआरपी ने आरोपी शेख साजिद अली (27वर्ष) के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है।
पीड़िता ने इसकी शिकायत थाने में की थी। जिसके बाद आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 376, पॉक्सो एक्ट 4, 6 और आईटी एक्ट 67 और 67 (ए) दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर विशेष कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पीड़िता की शिकायत के अनुसार आरोपी और उसकी दोस्ती 2021 से है और आरोपी ने उसके साथ कई बार अलग-अलग जगहों पर रेप किया। है
जिसके बाद आरोपी ने उसकी कुछ न्यूड तस्वीरें इंस्टाग्राम सोशल मिडिया में पोस्ट कर दी। जिसके बाद पीड़िता ने ये जानकारी अपने परिजनों को दी और उन्होंने इसकी रिपोर्ट जीआरपी थाने में दर्ज कराई। जिसके बाद बिना देरी किए भिलाई जीआरपी ने आरोपी को गिरफ्तार किया ।