अकलतरा : बिलासपुर फोरलेन रोड पर सरोज फ्यूल्स पेट्रोल पंप के पास सड़क दुर्घटना हो गया। आपको बता दे कि, निवर्तमान (भाजपा) अकलतरा विधायक सौरभ सिंह के छोटे बेटे की कार गाय को बचाने के चक्कर में अचानक पलट गई।
बिलासपुर जा रहे निवर्तमान विधायक सौरभ सिंह के छोटे बेटे देवव्रत सिंह की इनोवा सड़क दुर्घटना में पलट गई। इससे कार के सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। घटना में विधायक के बेटे बाल-बाल बच गए। इस हादसे में वे बाल-बाल बच गए।