*समर क्लास में पूर्व जनपद सदस्य एवं सरपंच के घर पहुंचे बच्चों का तिलक लगाकर मुंह मीठा कराए; समर क्लास में बच्चों ने जाना घर निर्माण कैसे होता हैं; प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ से लोगों के साकार हो रहे पक्का आवास का सपना*
बड़ी खबर : धान में धांधली, साढ़े 3 करोड़ का धान घोटाला, खरीदी केंद्र प्रभारी को नोटिस जारी
कौही-रानीतराई : शासकीय प्राथमिक शाला कौही में चल रहे समर क्लास के दूसरे दिन शुक्रवार 4 अप्रैल को बच्चों ने घर निर्माण को जाना। इस दौरान बच्चे गली भ्रमण करते हुए पूर्व जनपद सदस्य रमन टिकरिहा एवं पूर्व सरपंच श्रीमती मनोरमा टिकरिहा के निर्माणाधीन घर का अवलोकन करने पहुंचे जहां बच्चों का तिलक लगाकर व मुंह मीठा करा कर उज्जवल भविष्य का आशीर्वाद प्रदान किए। साथ ही शिक्षकों के द्वारा समर क्लास के माध्यम से कराए जा रहे इस अभिनव पहल की प्रशंसा करते हुए इसे बच्चों के सीखने के क्रम में प्रशंसनीय कार्य बताया।

यह भी पढ़े : उधारी मांगना पड़ा भारी, आख़िर क्या हुआ आगे ?
इसके अलावा कच्ची घर को तोड़कर पक्की घर बना रहे लक्ष्मीनारायण साहू के घर निर्माण के प्रारंभिक स्तर के कार्य को भी देखा और जाना। बच्चों ने भ्रमण के दौरान यह भी देखा कि प्रधानमंत्री आवास योजना से लोगों के पक्का आवास का सपना साकार हो रहा है। जिसपर लोगों ने सरकार के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित किए. वही बच्चों ने शिक्षकों, मकान मालिक एवं मकान ठेकेदार के माध्यम से मकान निर्माण के लिए आवश्यक सामग्री, विभिन्न चरण, पानी, बिजली, शुद्ध हवा,भवन निर्माण में बरतने वाली सावधानियां व ध्यान देने वाली आवश्यक बातें साथ में शौचालय ,वाटर हार्वेस्टिंग,सोलर एनर्जी के निर्माण से संबंधित जानकारी प्राप्त किए। साथ ही बच्चों ने भविष्य में अपने घर के निर्माण में उपरोक्त जानकारी का प्रयोग कर सुंदर घर बनाने की इच्छा जाहिर किए।
आपको बतादें कि “स्कूल जाबो – सीखबो सीखाबो” के तहत शासकीय प्राथमिक शाला कौही में समर क्लास, 3 से 30 अप्रैल तक गतिविधियां चलेगी. जिसका समय- सुबह 8 से 10 बजे तक है ।
दिनांक – कार्यक्रम विवरण इस प्रकार है।
3 अप्रैल- मंदिर दर्शन -भ्रमण।
4 अप्रैल- ईंट -घर निर्माण भ्रमण।
5 अप्रैल- बाड़ी भ्रमण।
7 अप्रैल- जलीय जीव।
8 अप्रैल- पेड़ -पौधे
9 अप्रैल- पेंटिंग
11 अप्रैल- रंगोली
12 अप्रैल- मेंहदी
15 अप्रैल- इंडोर गेम्स
16 अप्रैल- आऊटडोर गेम्स
17 अप्रैल- नृत्य कौशल
19 अप्रैल- कहानी
21 अप्रैल- गीत कविता
22 अप्रैल- नाटक
23 अप्रैल- खिलौना निर्माण
24 अप्रैल- विज्ञान माडल
25 अप्रैल- हमारे कामगार
26 अप्रैल- स्वच्छता एवं स्वास्थ्य
28 अप्रैल – टीवी प्रोजेक्टर बाल फिल्म
29 अप्रैल- गुड्डा गुडिया की शादी
30 अप्रैल- एस एम सी बैठक एवं परीक्षा परिणाम घोषणा व पांचवीं के बच्चों का विदाई।