पाटन(गब्दी) : सतनाम धर्म के प्रणेता जगत पिता परम पूज्य गुरु घासीदास बाबा जी की 268वीं जयंती के उपलक्ष में गुरु घासीदास जयंती समारोह का आयोजन जय सतनाम चारों धाम पंथी पार्टी एवं नव जागृति युवा सतनामी समाज के तत्वाधान में ग्राम पंचायत गब्दी (बेलोदी) में आयोजित किया गया।
वहीं गुरु घासीदास बाबा जयंती पर्व के सुअवसर पर ग्राम गब्दी में मड़ाई का भी आयोजन किया गया। जहां आस पास के ग्रामीण भी इस मड़ाई का आनंद लेने पहुंचे। शेष नीचे

कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्यातिथि मा. श्री भूपेश बघेल जी के द्वारा जयतखंभ में ध्वजारोहण किया गया एवं पूज्य बाबा जी के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर मॉलपुआ चढ़ा कर बाबा जी का आशीर्वाद लिया। तत्पश्चात सभी आमंत्रित मंचस्थ अतिथियों का समिति के सभी सदस्यों द्वारा पुष्पमाला एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया।शेष नीचे
इस अवसर पर पाटन के लाडले विधायक एवं पूर्व मुख्यमंत्री छग शासन श्री भूपेश बघेल जी, कार्यक्रम की अध्यक्षता मा. शंकर बघेल की पूर्व सदस्य बीज निगम (छग)., वरिष्ठ कांग्रेस नेता कौशल चंद्राकर जी ,विशेष अतिथि- जिला पंचयत सदस्य प्रतिनधि कमलेश नेताम, श्री देव कुमार निषाद जी पूर्व सदस्य मछुआ कल्याण बोर्ड छग शासन, श्रीमती कविता टिकेंद्र साहू (जनपद सदस्य पाटन), सेक्टर प्रभारी भूपेंद्र बघेल(छोटू दाऊ), चंद्रिका प्रसाद बघेल-(अध्यक्ष जामगांव-आर परिक्षेत्र सतनामी समाज), श्रीमती लोकेश्वरी राजेश नेताम जी(सरपंच), श्री धनाजीत सोनवानी जी सामाजिक कार्यकर्ता, श्री निलेश टिकरिया जी बेलौदी एवं श्री ठाकुर राम साहू सचिव ग्राम पंचायत गब्दी के आतिथ्य में कार्यक्रम संपन्न हुआ।
शेष नीचे
वहीं अपने संबोधन में लाडले विधायक भूपेश बघेल ने कहा कि छुआ छूत और ऊंच नीच के भेद भाव के जंजीरों में बंधे मानव समाज को मुक्त कराने व मनखे मनखे एक समान के संदेश देने वाले परम पूज्य गुरु घासीदास बाबा जी के जयंती 18 दिसंबर से 31 दिसंबर तक छत्तीसगढ़ के सभी ग्रामों और शहरों में धूमधाम से मनाया जा रहा है। और इस पावन अवसर पर हमे गुरु घासीदास बाबा जी के आशीर्वाद प्राप्त करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।
शेष नीचे
इस अवसर पर आयोजक समिति के द्वारा ग्राम गब्दी में ग्रामीणों के लिए रात्रिकालीन मुख्य आकर्षण-राधाकृष्ण – छत्तीसगढ़ी लोक कला नाच पार्टी ग्राम-दुर्रे बंजारी, तह.-छुरिया, जिला-राजनांदगांव (महाराष्ट्र सीमा) (छ.ग.) का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष -किशन चेलक, उपाध्यक्ष- डोमन लाल चेलक, राजूलाल महेश्वरी, कोषाध्यक्ष- खिलेश सोनवानी, सचिव- नेमीचंद देशलहरे, उपसचिव- सूरज बंजारे, संयोजक- डॉ. हिरेन्द्र सोनवानी, एवं समस्त सामाजिक कार्यकर्तागण सर्व श्री मोहन देशलहरे,
सुन्दर देशलहरे, दुर्गेश बंजारे, राधेश्याम बंजारे, डोगेन्द्र बंजारे, देवीसिंग चेलक, राजकुमार चेलक, खिलावन चेलक, राजाराम सोनवानी, चोवाराम सोनवानी, लक्ष्मण बंजारे, महेन्द्र बंजारे. इंद्रपाल महिलांगे, धनसिंग महिलांगे, धनराज महिलांगे, ईश्वर रात्रे, पूर्णावतार मारकण्डेय, लीलाराम, बिसालु मारकण्डे, चन्द्रकुमार मारकण्डे, बिजे कुमार मारकण्डे, भारत बारले, सूरज सोनवानी, संतोष दोहरे, पुरानिक दोहरे, टुमन डहरे, शिवकुमार डहरे, भुनुराम देशलहरे, समीर चेलक, नरेश देशलहरे, पालम चेलक, तुलसी चेलक, मयंक चेलक, सुरेन्द्र चेलक, फलित सोनवानी, दिनेश मारकण्डे, प्रेमलाल मारकण्डे, गोपाल देशलहरे, सागर देशलहरे, महेंद्र बंजारे, करण बंजारे, जितेन्द्र बंजारे, धनंजय बंजारे, सुरेन्द्र बंजारे, रामाधार महिलांगे, कुनाल सतनामी, डॉ. ओंकार दोहरे, गजेन्द्र सोनवानी, आत्माराम एवं समस्त सतनामी समाज ग्राम गब्दी उपस्थित रहे।