खाद्य विभाग की बड़ी कार्रवाई, 85 लाख रूपए धान जब्त, राइस मिल पर बड़ी करवाई

बिलासपुर : बिलासपुर जिला में कस्टम मिलिंग के चावल को तय समय में जमा नहीं करने पर खाद्य विभाग (food department) ने बड़ी कार्रवाई की है। चावल फैक्ट्री (Rice Mill) में गड़बड़ी पाए जाने के बाद खाद्य विभाग ने 85 लाख रुपए कीमती 3 हजार 400 क्विंटल धान को जब्त किया है।



कस्टम मिलिंग का चावल जमा नहीं होने पर कलेक्टर ने राइस मिलर्स के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देश दिए है, इसके बाद खाद्य विभाग ने यह पहली कार्रवाई की है। बीते दिनों कलेक्टर सौरभ कुमार ने खाद्य विभाग के अफसरों की बैठक लेकर कस्टम मिलिंग के चावल की जानकारी ली थी।



इस दौरान अफसरों ने बताया कि जिले के ज्यादातर राइस मिलर्स समर्थन मूल्य पर खरीदे गए धान की अफरातफरी कर रहे हैं और कस्टम मिलिंग का चावल जमा नहीं कर रहे हैं। इस पर उन्होंने अफसरों को राइस मिल की जांच कर भौतिक सत्यापन करने के निर्देश दिए थे।

Advertisement

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।