घटारानी, जतमाई और झरझरा में जगमगाएंगे चैत्र नवरात्र पर आस्था के जोत

छुरा/परमेश्वर राजपूत :  दो ऋतुओं के बीच यानि बसंत और ग्रीष्म ऋतु के मध्य संधि बेला पर नवरात्रि का आगमन साधना स्वाध्याय उपासना सत्संग के लिए उपयुक्त समय माना जाता है इस दौरान यदि सच्ची लगन और निष्ठा से दैवीय शक्तियां की आराधना की जाय तो अवश्य ही फलदायी होता है । यही कारण है कि पूरे भारत वर्ष सहित छत्तीसगढ़ में दोनों नवरात्रि को धूमधाम से मनाया जाता है जिसमें दैवीय स्थल मंदिरों और निजी आयोजनों द्वारा ज्योति कलश और जंवारा बोया जाता है तथा शारदीय नवरात्र कुवांर में मां दुर्गा या काली मूर्ति स्थापना पूजा तथा समापन अवसर पर यज्ञ हवन भी किया जाता है। …..शेष नीचे 👇👇👇👇👇

इस बासंतीय नवरात्रि में हमारे अंचल के सुप्रसिद्ध पर्यटन और धार्मिक दर्शनीय स्थल घटारानी, जतमाई तथा झरझरा में प्रतिवर्ष अनुसार समितियों वआस्थावान भक्तों द्वारा मनोकामना ज्योति प्रज्ज्वलित कर मांदर की धुनों पर माता जी की जस सेवा गीतों द्वारा जारी रहेगा। …..शेष नीचे 👇👇👇👇👇

तीनों दैवीय स्थल के समिति पदाधिकारी और निष्ठावान कार्यकर्ता द्वारा आयोजन के लिए तैयारियां पूरी की कर ली गई है जिसमें घटारानी समिति तारण सिंह ध्रुव ,जहुर दीवान, परमेश्वर दीवान ,संतोष कुमार दीवान ,गजेश्वर सिन्हा, टेमन सिन्हा ,पुजारी धनसिंग ध्रुव ,संत राम ध्रुव और आसपास के ग्रामीण फुलझर ,जमाही, छुईहा ,चरौदा ,कुण्डेल ,तरीघाट झरझरा समिति के अध्यक्ष चम्मन साहू ,सचिव दीपक ध्रुव ,अनिल कुमार साहू, मुन्ना लाल साहू, कुलेश्वर साहू ,गैंदराम साहू, दिलीप कुमार साहू ,उगेश कुमार साहू, पुजारी गोवर्धन यादव ,गोपाल साहु, हेमलाल साहू सहित पूरे मुरमुरा ग्रामवासी आदि जुटे हुए हैं वहीं जतमाई माता समिति द्वारा ग्राम गायडबरी, तौरेंगा , सांकरा गाड़ाघाट , कुरूद, राजनकटा, पीपरछेड़ी, मडेली के जनप्रतिनिधि सरपंचों को नवरात्र में संचालन की जिम्मेदारी दी गई है।…..शेष नीचे 👇👇👇👇👇

इससे पहले जिला प्रशासन ने शारदीय नवरात्र को तहसीलदार छुरा ,थाना प्रभारी छुरा और वन परिक्षेत्र अधिकारी पाण्डुका सहित पंचाय सचिवों के साथ मिलकर नवरात्र को सफल बनाया था । तथा साथ मे आस पास गांवो के ग्रामीण जन लगे हुए हैं। साथ ही दर्शनाथियों के लिए भर पेट निशुल्क कौशल्या भंडारे का व्वस्था भी किया जाता है ।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।