74 वें गणतंत्र दिवस पर बजरंग चौक में पूर्व संसदीय की गरिमामय उपस्थिति में ध्वजारोहण की गई

गरियाबंद : 74 वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर बजरंग चौक में पूर्व संसदीय सचिव गोवर्धन सिंह माझी जी की गरिमामय उपस्थिति में ध्वजारोहण की गई। 74वें गणतंत्र दिवस के सुअवसर पर भाजपा मंडल गोहरापदर के तत्वावधान में गृह ग्राम गोहरापदर के बजरंग चौक में पूर्व संसदीय सचिव गोवर्धन सिंह माँझी जी की गरिममयी उपस्थिति में ध्वजवंदन किया गया।

इस राष्ट्र पर्व की बेला में भाजपा कार्यकर्ता एवं ग्रामीण उपस्थित रहे। इस दौरान चंद्रप्रकाश साहू,डमरुधर यादव,सुरेश यादव,लिकेश वैष्णव,गुनसागर यादव, पांड़े,बलिराम यादव,चंदर दौरा,सेवन यादव,तरुण नागेश,पदमन नागेश उपस्थित रहे।

Advertisement

 
ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।