नदी में डूबा मछुआरा, 2 घंटे के बाद मिली लाश

बिलासपुर : मूसलाधार बारिश के कारण से अरपा नदी में तेज बहाव होने से बीती रात युवक नदी में गिर गया, जिसका अब तक सुराग नहीं मिला है। आज सुबह युवक की तलाश में नदी में उतरा व्यक्ति तेज बहाव में बह गया है, जिसकी दोपहर में छठ घाट के पास लाश मिली है।

पचरी घाट निवासी जित्तू बुनकर कल सरकंडा पुल के पास अचानक से नदी में गिर गया। जिसकी जानकारी मिलने पर एसडीआरएफ की टीम समेत अन्य लोग तत्काल पहुंच गए, युवक की नदी में तलाश की गई, लेकिन युवक का कोई सुराग नहीं मिल पाया।

युवक को तलाशने आज सुबह पचरीघाट निवासी मछुआरा दौलत केवट ट्यूब लेकर युवक को खोजने पानी में उतर गया, कुछ देर बाद मछुआरा भी तेज बहाव में लापता हो गया। खोजबीन के दौरान ट्यूब निर्माणाधीन पचरीघाट बैराज में फंसा मिला, जिसकी 2 घंटे बाद छठ घाट के पास लाश मिली है।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।