छत्तीसगढ़ : पहले चरण का मतदान खत्म, जारी हुआ आंकड़ा, जानिए 20 सीटों पर कितनी फीसदी हुआ मतदान

रायपुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 (chhattisgarh election 2023) के प्रथम चरण के 20 सीटों में आज मतदान खत्म हो चुका है। निर्वाचन आयोग ने चुनाव को लेकर 5 बजे तक के वोटिंग के आंकड़े जारी किए है। जिसमें पूरे 20 सीटों में 70.87 प्रतिशत मतदान हुआ है।

वहीं, 2018 छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के मुकाबले इस बार इन विधानसभा सीटों में वोट प्रतिशत बढ़े हैं उनमें भानुप्रतापपुर, दंतेवाड़ा और कोंटा विधानसभा शामिल है।

5 बजे तक के वोटिंग के आंकड़े ? ⬇️

  • कांकेर विधानसभा – 76.13
  • पंडरिया विधानसभा – 71.06
  • कवर्धा विधानसभा – 72.89
  • खैरागढ़ विधानसभा – 76.31
  • डोंगरगढ़ विधानसभा – 77.40
  • राजनांदगांव विधानसभा – 74.00
  • डोंगरगांव विधानसभा – 76.80
  • खुज्जी विधानसभा – 72.01
  • मोहला-मानपुर विधानसभा – 76.00
  • अंतागढ़ विधानसभा – 70.72
  • भानुप्रतापुर विधानसभा – 79.10
  • केशकाल विधानसभा – 74.49
  • कोंडागांव विधानसभा – 76.29
  • नारायणपुर विधानसभा – 63.88
  • बस्तर विधानसभा – 71.39
  • जगदलपुर विधानसभा – 75.00
  • चित्रकोट विधानसभा – 70.36
  • दंतेवाड़ा विधानसभा – 62.55
  • बीजापुर विधानसभा – 40.98
  • कोंटा विधानसभा – 50.12

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।