रायपुर : सारनाथ एक्सप्रेस ट्रेन में हुई फायरिंग के मामले में एक अधिकारी का बयान सामने आ रहा है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी बिलासपुर (Chief Public Relations Officer) साकेत रंजन ने बताया कि, आज सुबह 5 बजकर 45 मिनट में सारनाथ एक्सप्रेस जो छपरा से दुर्ग जा रही थी।
उस ट्रेन में उसलापुर स्टेशन से रायपुर स्टेशन के लिए आरपीएफ़ की टीम एस्कॉर्ट कर रही थी। टीम में 1 सब इन्स्पेक्टर और 4 कांस्टेबल शामिल थे। राजधानी रायपुर में S2 कोच ट्रेन से उतरते समय एक कांस्टेबल के गन से संभवतः एक्सीडेंटली गोली चल गई।
और ये गोली खुद उसी कांस्टेबल को लगी और उनके शरीर से निकाल कर ऊपर कि बर्थ पर सो रहे एक पैसेंजर को भी लग गई। वहीं इस घटना से कांस्टेबल का निधन हो गया। जबकि, यात्री को राम कृष्ण केयर अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। जहां घायल की हालत स्थिर है। इस घटना की वजहों की जांच की जा रही है।
सारनाथ एक्सप्रेस ट्रेन में फायरिंग मामले में अधिकारी का सामने आया बयान, अधिकारी ने बताया कैसे चली गोली pic.twitter.com/vRVFyuN3v6
— Sanskardhani (@sanskardhani_) February 10, 2024
