त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 : तीसरे चरण अंतर्गत फिंगेश्वर एवं देवभोग विकासखंड में 23 फरवरी को होगा मतदान

कुल 124 पंचायतों के 360 मतदान केंद्रों में 1 लाख 79 हजार 954 मतदाता अपने मताधिकार का करेंगे उपयोग

कलेक्टर अग्रवाल ने मतदान दल मतदान केन्द्रों के लिए किया रवाना

गरियाबंद । त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 अंतर्गत तीसरे एवं अंतिम चरण में जिले के फिंगेश्वर एवं देवभोग विकासखण्ड में रविवार 23 फरवरी को मतदान होगा। दोनों विकासखण्ड मुख्यालय से मतदान सामग्री वितरण कर मतदान दलों को रवाना कर दिया गया है।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025

कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने फिंगेश्वर में मतदान दलों को पुष्प भेंटकर सफलतापूर्वक मतदान सम्पन्न कराने की शुभकामनाओं के साथ रवाना किया। दोनों विकासखंडों अंतर्गत कुल 124 पंचायतों के 360 मतदान केंद्रों में 1 लाख 79 हजार 954 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। इनमें फिंगेश्वर ब्लॉक अन्तर्गत 71 पंचायतों के 229 मतदान केंद्रों में 1058 पंच, 70 सरपंच, 24 जनपद एवं 3 जिला पंचायत सदस्यों के निर्वाचन के लिए 1 लाख 10 हजार 427 मतदाता वोट डालेंगे। 1 सरपंच का निर्विरोध चुनाव हुआ है। इसी प्रकार देवभोग ब्लॉक अन्तर्गत 53 पंचायतों के 131 मतदान केंद्रों में 707 पंच, 53 सरपंच, 17 जनपद एवं 2 जिला पंचायत सदस्यों के चुनाव के लिए 69 हजार 527 मतदाता वोट डालेंगे।

त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन, तीसरा एवं अंतिम चरण

छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक अग्रवाल के दिशा-निर्देशन में गरियाबंद जिले में तीसरे चरण के अंतर्गत 23 फरवरी को संपन्न होने वाले मतदान एवं मतगणना कार्य को स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं निर्विघ्न रूप से संपन्न कराने हेतु सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। मतदान एवं मतगणना कार्य में लगे सभी अधिकारी-कर्मचारियों को समुचित रूप से प्रशिक्षण प्रदान करने के अलावा मतदान केन्द्रों में बिना किसी अवरोध के शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न कराने हेतु सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है। इसके लिए पुलिस एवं जिला प्रशासन के समन्वय सेे सभी मतदान केन्द्रों में आवश्यकतानुसार सुरक्षा बलों की तैनातगी की गई है।

रविवार 23 फरवरी को सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान किया जाएगा। मतदान के तहत मतों की गणना मतदान समाप्ति के पश्चात् संबंधित मतदान केन्द्रों में ही की जाएगी।

Advertisement

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के लिए किरीट ठक्कर की रिपोर्ट
"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के लिए किरीट ठक्कर की रिपोर्टhttps://chhattisgarh-24-news.com
किरीट ठक्कर "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" संवाददाता
ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।