कोटा : बिलासपुर जिले में शिक्षिका के साथ उठाईगिरी हो गई है। शिक्षिका बैंक से पैसे निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अपना इलाज कराने के लिए गई हुई थी। तभी बाहर रखी शिक्षिका की स्कूटी की डिक्की से अज्ञात उठाईगिरों ने डिक्की का लॉक तोड़कर 30 हजार रुपय नकद और बैंक पासबुक को पार कर दिए।
बनियापारा निवासी शिक्षिका रिंगवार स्कूल में पदस्थ है। शिक्षिका जब पंजाब नेशनल बैंक से पैसे निकालकर अपनी स्कूटी की डिक्की में रखकर 12 बजे रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अपने पैर दर्द का इलाज कराने पहुंची हुई थी। जहाँ से इलाज कराकर वह 1 बजे वापस आई और स्कूटी डिक्की खोलकर देखी तो उसमें से पैसे और दो पासबुक गायब थे। इस घटना के बाद शिक्षिका ने थाने पहुँचकर शिकायत दर्ज कराई है।
शिकायत के बाद छानबीन करने पर 3 बदमाश मुंह ढककर स्कूटी का लाक तोड़ते और डिक्की के भीतर से बैग पार कर भागते दिख रहे हैं। हालांकि तीनो बदमाशों ने अपने चेहरे ढक रखे थे जिसके चलते उनकी पहचान अभी नहीं हो पाई है। पुलिस आसपास के दूसरे CCTV के भी फुटेज खंगाल रही है। पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही उठाईगिर पकड़े जाएंगे। यह मामला रतनपुर का बताया जा रहा है। उठाईगिरी की यह घटना 3 अक्टूबर की है।