शासकीय प्राथमिक शाला कौही में शहीद दिवस के रूप में याद किए गए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के महान योगदान के कारण आज हम आजाद भारत में खुशहाल जीवन जी रहे हैं – मनोरमा टिकरिहा सरपंच कौही

कौही पाटन : प्रार्थना सभा में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के मूर्ति एवं छायाचित्र पर माल्यार्पण – पुष्प अर्पित कर दो मिनट की मौन श्रद्धांजलि दी गई. वही कृतज्ञ राष्ट्र ने 30 जनवरी को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी का पुण्य तिथि शहीद दिवस के रूप में मनाया। इस अवसर पर शासकीय प्राथमिक शाला कौही में प्रार्थना सभा में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के मूर्ति एवं छायाचित्र पर माल्यार्पण पश्चात पुष्प अर्पित कर दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गई।

इस दौरान श्रीमती मनोरमा टिकरिहा सरपंच कौही ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि महात्मा गांधी जी के महान योगदान के कारण ही हम आज आजाद भारत में खुशहाल जीवन जी रहे हैं। देश को आजाद कराने के लिए उनके द्वारा किए गए सविनय अवज्ञा आंदोलन, असहयोग आंदोलन, भारत छोड़ो आंदोलन, दांडी यात्रा एवं स्वदेशी आंदोलन से ही देश को आजादी मिली। जिसके लिए प्रत्येक भारतीय महात्मा गांधी जी के प्रति सदैव कृतज्ञ रहेंगे।

तथा महात्मा गांधी जी के द्वारा आजीवन शाकाहारी, मद्यपान से दूरी एवं सत्य व अहिंसा के रास्तों से हम सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए। इस अवसर पर प्रधानपाठक राजेन्द्र मारकण्डे, शिक्षा स्वयं सेवी टेमन निषाद, सोनी कौशिक व विद्यालय के बच्चे उपस्थित रहे।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।