गरियाबंद : गरियाबंद जिला मैनपुर विकासखंड नवीन तहसील कोर्ट अमलीपदर क्षेत्र ग्राम मुड़घेल माल के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य श्री नरेंद्र कुमार टंडन जी को पुष्प हार गुलाल लगाकर सम्मानित के साथ विदाई दी गई।
विदाई समारोह कार्यक्रम में उपस्थित शाला विकास समिति के अध्यक्ष श्री संत कुमार यादव ने प्राचार्य नरेंद्र कुमार टंडन के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि उनकी कार्यक्षमता से बच्चों को अच्छी शिक्षा मिली है। साथ ही शिक्षकों ने भी उनकी कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें उपहार भेंट किया। वही स्कूल के छात्र छात्राएं ने नम आंखों के साथ प्राचार्य नरेंद्र कुमार टंडन जी को विदाई दी एवं उनकी कामकाज की सराहना करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
इस कार्यक्रम में उपस्थित शाला विकास समिति के अध्यक्ष श्री संत कुमार यादव शिक्षक संजय साहू ,संदीप कुमार पांडे, सूर्य प्रकाश केसवानी, हरीश चक्रधारी, श्रीमती किरण साहू, साची अधिराव, ममता तिवारी टीकचंद यादव (भृत्य) खेमराज सिन्हा (भृत्य) गुनधर बघेल (स्वीपर)एवं गांव के ग्रामीण पवन लाल जगत, टेकधर ध्रुवा, पदमा बाई ध्रुवा, पुरितराम ध्रुवा , बनीराम, रूपधर , भूपेंद्र कुमार, छत्तर सिंह ,गबरु लाल गोरे नाथ, बलराम यादव आदि ग्रामीण उपस्थित थे।