दुर्ग-पाटन : छत्तीसगढ़ राज्य के प्रसिद्ध कथा वाचक कामता प्रसाद सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए। मिली जानकारी के मुताबिक, बीती रात खैरागढ़ के पंडुका से अपनी टीम के साथ कार (CG 23 L 9294) से वापस जा रहे थे।
इस दौरान पाटन क्षेत्र के फुंडा के पास तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने कार (CG 23 L 9294) को अपनी चपेट में ले लिया। बताया जा रहा है कि, वाहन में बैठे लोगो को मामूली चोट आई है। प्रसिद्ध कथा वाचक कामता प्रसाद इस हादसे में बाल-बाल बचे है।