बेमेतरा में एक्सपोर्ट आउटरीच प्रोग्राम अंडर डिस्ट्रिक्ट एज एक्सपोर्ट हब सेमीनार संपन्न

बेमेतरा : जिले में निर्यात को बढ़ावा देने के लिए आज कलेक्टरेट के दिशा सभाकक्ष में कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा की अध्यक्षता में एक्सपोर्ट आउटरीच प्रोग्राम अंडर डिस्ट्रिक्ट एज एक्सपोर्ट हब सेमीनार का आयोजन किया गया। कलेक्टर ने अपने उद्बोधन में उद्योगपतियों के अलावा उद्यानिकी एवं कृषि क्षेत्रों में निर्यात को बढ़ावा देने हेतु उक्त सेमीनार में कृषकों की भागीदारी हेतु सुझाव दिया।

इस अवसर पर आये हुए डायरेक्टर जनरल फॉरेन ट्रेड, नागपुर की टीम द्वारा निर्यात पंजीयन के विभिन्न चरणों, एक्सपोर्ट इंपोर्ट कोड, इंडियन कंटेनर डिपो आदि के विषय में विस्तार से जानकारी प्रदान की। वरिष्ट अधीक्षक, पोस्ट आफिस अंचल कार्यालय, दुर्ग द्वारा पोस्ट ऑफिस डाक निर्यातक केन्द्र द्वारा निर्यात सुविधा उपलब्ध कराये जाने के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान किया गया।

क्षेत्रीय कार्यालय, रायपुर के मुख्य प्रबंधक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र द्वारा निर्यात संबंधित बैंकों से वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने के संबंध में जानकारी प्रदान की गई। सेमीनार में जिले के उद्योगपति, स्व सहायता समूह के सदस्य, चार्टर एकाउन्टेड व अन्य उपस्थित रहें।

Advertisement

 
ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।