टायर का डिस्क बदलते समय हुआ धमाका.. 25 फीट ऊपर उछलकर निचे गिरा युवक, मौके पर हुई मौत, इलाके में फैली सनसनी..

बालोद : क्षेत्र के कुर्दी गांव में हैरान कर देने वाला घटना सामने आया है। दरअसल, इस गांव में एक ट्रैक्टर के टायर का डिस्क बदलते वक्त अचानक टायर फट गया। इस दौरान डिस्क बदल रहे युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जिसने भी इस घटना को देखा वह स्तब्ध रह गया। वहीं इस घटना की जानकारी मिलने के बाद अर्जुंदा पुलिस मामले मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।

C.G. NEWS : सदन में गूंजा गोलीकांड का मामला, विधायक बोले-लगाम लगाएंगे क्या? जानिए फिर मुख्यमंत्री ने क्या कहा 

मिली जानकरी के मुताबिक, मृत युवक का नाम तुलेश मानिकपुरी (25 वर्ष) पिता गयादास मानिकपुरी है जो कि, कोंगनी गांव का रहने वाला है। और आज वह ट्रैक्टर ट्रॉली के पिछले चक्के का डिस्क खराब हो जाने के कारण उसे बनाने के लिए गांव कोंगनी से कुर्दी गांव आया हुआ था। जहां देवांगन ऑटो पार्ट्स में वह खुद ही डिस्क को चेंज करने के लिए टायर से बोल्ट खोल रहा था।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, टायर में लगे तीन बोल्ट तुलेश खोल चुका था। परंतु टायर से हवा नहीं निकाले जाने के कारण से अचानक टायर फट गया और टायर में मौजूद हवा के तेज प्रेशर की वजह से युवक 25 फीट ऊपर उछलकर धड़ाम से नीचे गिर गया। वहीं इस घटना में तुलेश की मौके पर ही मौत हो गई।

मौसम अपडेट : राज्य का मौसम फिर बदला, राजधानी में हुई झमाझम बारिश… आज भी होगी बर्फ़बारी !

इस हादसे की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में सनसनी फैल गई। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। वहां पर मौजूद लोगो ने तत्काल इस घटना की सूचना पुलिस को दी। इसके बाद मौके पर पहुंची अर्जुंदा पुलिस ने शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए मरच्यूरी भेज दिया है।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।