रायपुर/तिल्दा नेवरा : छत्तीसगढ़ राज्य चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष सतीश थौरानी ने आज छत्तीसगढ़ के व्यापार एवं उद्योग की प्रगति के लिए अपनी कार्यकारणी का विस्तार किया
इसमें छत्तीसगढ़ के प्रमुख व्यापारीयों एवं उद्योगपतियों को चेम्बर में मंत्री के पद में मनोनयन किया है
रायपुर/तिल्दा नेवरा के क्षेत्र के युवा उद्योगपति, सरल, सहज, मिलसार, रमेश रिंकू अग्रवाल, राजकुमार भीखवानी और रितेश वाधवा को छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स का प्रदेश मंत्री बनाया गया है इन दोनों की नियुक्ति पर तिल्दा नेवरा शहर और समाज का नाम रोशन हुआ है, व्यापारियों में खुशी की लहर छाई हुई है। जिसके लिए बधाई व शुभकामनाएं देने वालो का ताता लगा हुआ है।
- यह भी पढ़े :- MI vs GT qualifier 2 : मुंबई ने एलिमिनेटर में 20 रनो से गुजरात को हराया, मुंबई ने अपनी जगह बनाई, गुजरात का सफर हुआ खत्म,
- यह भी पढ़े :- गरियाबंद : टूटी छत के नीचे जीवन जीने को मजबूर कमार जाति के बच्चे
- यह भी पढ़े :- कुम्हारी : बिजली तारों पर झूलते बैनर पोस्टर के हिस्से राहगीरों की जान मुसीबत में




