आबकारी विभाग ने जब्त किया लाखों का शराब, ट्रक चालक गिरफ्तार, हरियाणा के शराब को छत्तीसगढ़ में खपाने की थी तैयारी

रायपुर : अवैध विदेशी शराब की तस्करी (स्मगलिंग) के खिलाफ आबकारी विभाग की टीम को बड़ी सफलता मिली है। ट्रक की तलाशी में 27 बल्क लीटर अवैध शराब बरामद किया गया। इस कार्रवाई में जब्त ट्रक और अवैध विदेशी शराब की कीमत कुल 26,81,200 रुपये आंकी गई है। आरोपी ट्रक ड्राइवर जागीर सिंह को गिरफ्तार किया गया है।

नेशनल हाइवे (NH-53) में टाटीबंध चौक के पास बीती रात संदेह पर आबकारी विभाग (Excise Department) की टीम ने ट्रक की तलाशी ली। इसी दौरान ट्रक में से 2 कार्टून में भरा हुआ 24 नग बोतल जागर माईएस्टर हर्बल व्हिस्की और 1 कार्टून में 12 बोतल जॉनी वॉकर ब्लैक लेबल स्कॉच व्हिस्की पाई गई।

बताया जा रहा है कि, यह सभी अवैध शराब हरियाणा की है, जिसे छत्तीसगढ़ राज्य में खपाने की तैयारी थी। आरोपी के कब्जे से अवैध विदेशी मदिरा व्हिस्की मात्रा 27 बल्क लीटर और ट्रक जब्त किया गया है। आरोपी ड्राइवर के खिलाफ छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की गैरजामनतीय धारा 34(2) , 36, व 59(क) के तहत यह मामला दर्ज किया गया है।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।