सुकमा : डब्बामर्क पुलिस कैम्प से कोबरा 208 और एसटीएफ की संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान के लिए सकलेर के दिशा में रवाना हुए थी। आज सुबह 07 बजे सुरक्षा जवानों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई जंहा जवानों ने बहादुरी से जवाबी कार्यवाही करते हुए नक्सलियों को बड़ा नुक़सान पहुँचाया है। जिसमे 5/6 नक्सली घायल हो कर भागते दिखे।
बता दे की अधिक मात्रा में बीजीएल व अन्य नक्सल विस्फोटक सामग्री बरामद हुई है। वहीं हमले में 4-5 जवानों को भी बुलेट इंजुरी आई है। इस मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए पुलिस अफसरों ने कहा कि इलाके को चारों तरफ़ से घेरकर सुरक्षा बल सर्चिंग की जा रही है।