पाटन मे होगा रोजगार मेला का आयोजन, 200 से ज्यादा पदों पर होगी भर्ती

 संतोष देवांगन, पाटन :  “सृजन रोजगार अभियान” अंतर्गत 12 सितम्बर आज मंगलवार को पाटन के चंदुलाल चंद्राकार शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मे रोजगार मेला का आयोजन हो रहा है। इस रोजगार मेला में 12वी एवं स्नातक पास (12th & Graduation-Pass) कर चुके विद्यार्थी इस रोजगार मेले में भाग ले सकते है।

जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दुर्ग के उप संचालक आर.के. कुर्रे के मुताबिक, इच्छुक आवेदक समस्त शैक्षणिक मूल प्रमाण जाति प्रमाण पत्र, अंकसूची, छ.ग. निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड इत्यादि एवं उनकी छायाप्रति के साथ 10.30 बजे नियत स्थान एवं समय पर उपस्थित हो सकते हैं।

प्लेसमेंट ड्राइव हेतु आवेदक को दिए गए गुगल लिंक (bit.ly/placementcampregistration) के माध्यम से पंजीयन करना होगा। देखे किन-किन कंपनियों में होगी भर्ती 👇👇👇👇

Advertisement

 
ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।