गरियाबंद / छुरा। आईएसबीएम विश्वविद्यालय में आज वरिष्ठ छात्र-छात्राओं के लिये विदाई समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय के सभागार में आयोजित किया गया, जहाँ छात्र-छात्राओं और शिक्षकों की उपस्थिति ने इस अवसर को और भी यादगार बना दिया।
छात्रों को संबोधित करते हुये विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ बी.पी.भोल ने कहा कि विश्वविद्यालय का उद्देश्य केवल शिक्षा प्रदान करना नहीं, बल्कि विद्यार्थियों को जीवन के हर क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिये तैयार करना भी है। यह एक पड़ाव है, मंज़िल नहीं।

विश्वविद्यालय के शैक्षणिक अधिष्ठाता डॉ एन कुमार स्वामी ने कहा कि कॉलेज में पढ़ते हुए आपके पास कई सारी स्मृतियाँ हैं। आप उन स्मृतियों के साथ विश्वविद्यालय से विदा हो रहे हैं। यहाँ आपको पाठ्यक्रम के साथ व्यवहारिक शिक्षा भी दी जाती है।
छात्र अधिष्ठाता डॉ शुभाशीष बिस्वास ने विश्वविद्यालय में किये गए छात्र जीवन की गतिविधियों को आगे विस्तार देना है। उन्होंने छात्रों को जीवन में अनुशासन, परिश्रम और संकल्प की महत्ता समझाई और उन्हें अपने लक्ष्य प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करने का संदेश दिया।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के सभी विभागाध्यक्षों ने भी वरिष्ठ छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और उन्हें अपने अनुभवों से सीख लेने की प्रेरणा दी।
इस अवसर पर छात्रों को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। विदाई समारोह में जूनियर छात्र-छात्राओं ने भी पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। उन्होंने अपने वरिष्ठ साथियों के सम्मान में विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं, जिनमें नृत्य, गायन और कविता पाठ प्रमुख रूप से शामिल रहे। जूनियर छात्रों ने अपने वरिष्ठों के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए उनके साथ बिताए गए यादगार पलों को साझा किया और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं।