Eliminator 2 MI vs GT : IPL 2025 का दूसरा एलिमिनेटर मुकाबला आज शाम मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच मैच खेला जाएगा। यह मैच मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में शाम को 7:30 बजे से शुरू होगा। आज जो टीम हारेगी उसका सफर यहीं खत्म हो जाएगा और जीतने वाली टीम क्वालिफायर-2 खेलेगी। बता दें कि दोनों ही टीम प्लेऑफ में दूसरी बार आमने-सामने होंगी। इससे पहले 2023 के क्वालिफायर-2 में भिड़ी थीं। तब गुजरात ने मुंबई को 62 रन से हराया था।
मुंबई के खिलाफ गुजरात का पलड़ा भारी है
मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच अब तक कुल 7 मुकाबले खेले गए हैं। जिसमे से GT ने 5 मैच जीते हैं तो वहीं MI ने सिर्फ 2 ही जीत नसीब हुई है। इस तरह अभी तक गुजरात का पलड़ा ज्यादा भारी है। दोनों टीमें सीजन में तीसरी बार आमने-सामने होंगी। इससे पहले जब 2 मुकाबले खेले गए तो दोनों बार गुजरात को जीत मिली। दोनों टीमें महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में पहली बार भिड़ेंगी।
5वीं बार एलिमिनेटर मुकाबला खेलेगी MI
मुंबई इंडियंस 5वीं बार IPL में एलिमिनेटर मुकाबला खेलेगी। इससे पहले, 2011, 2012, 2014 और 2023 में खेली थी। इन सभी सीजन में टीम खिताब जीतना तो दूर फाइनल तक भी नहीं पहुंची थी । 2011 और 2023 में एलिमिनेटर जीता था लेकिन क्वालिफायर-2 हार गई थी । वहीं, 2012 और 2014 में एलिमिनेटर में ही हारकर बाहर हो गई थी। वहीं गुजरात पहली बार एलिमिनेटर मुकाबला खेलेगी।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
Probable XII MI: Rohit Sharma, Jonny Bairstow, Suryakumar Yadav, Charith Asalanka, Tilak Varma, Hardik Pandya(c), Naman Dhir, Mitchell Santner, Deepak Chahar, Trent Boult, Jasprit Bumrah, Ashwani Kumar/Karn Sharma
Probable XII GT: Sai Sudharsan, Shubman Gill(c), Kusal Mendis, Sherfane Rutherford, Shahrukh Khan, Rahul Tewatia, Rashid Khan, Gerald Coetzee, Arshad Khan, R Sai Kishore, Mohammed Siraj, Prasidh Krishna
- यह भी पढ़े :- देवरानी-जेठानी की लव स्टोरी, देवरानी ने जेठानी के करीब पहुंचने के लिए किया छोटे भाई से प्यार का नाटक
- यह भी पढ़े :- मार्केट में लॉन्च हुआ Moto G86 5G, G86 Power 5G, 50MP कैमरा और 6720mAh बैटरी के साथ, जानिए इन स्मार्टफोन की कीमत
- यह भी पढ़े :- सेंसेक्स 300 अंक टूटा वही 24,750 से नीचे आया निफ्टी, जानिए मार्केट का हाल




