तलाब में मस्ती करते नजर आया हाथियों का झुण्ड !

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही : छत्तीसगढ़ राज्य के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही वनमंडल के जंगलों में कुछ सालो से हाथियों की आना-जाना लगातार बनी हुई है। हाल ही में चार दांतो वाले हाथियों का एक समूह इन जंगलों में देखा गया है, जो इन समयों में सिवनी बीट के कतलगढ़ाई बांध के आसपास विचरण कर रहा है। गर्मी से राहत पाने के लिए यह हाथी का समूह जंगल में बने तालाब में खेलते हुए नजर आया है। इस दृश्य को ग्रामवासियो ने अपने मोबाइल के कैमरे में कैद कर लिया। इस दृश्य में साफ दिखाई देता है कि पानी पीने के बाद हाथी तालाब में उतरकर एक-दूसरे को धक्का दे रहे हैं और आपस में मस्ती कर रहे हैं। इस दृश्य को लोग काफी पसंद कर रहे हैं और जमकर शेयर भी कर रहे हैं।

जानकारी के मुताबित, यह हाथियों का समूह गौरेला-पेंड्रा-मरवाही और सिवनी के जंगलों की सीमा से लगे म.प्र राज्य के अनूपपुर वनमंडल से होते हुए छ:ग राज्य के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही वनमंडल में प्रवेश किया है और फिलहाल यहीं विचरण कर रहा है।

हालांकि अभी तक हाथियों द्वारा किसी प्रकार की हानि की खबर नहीं आयी है, लेकिन कुछ क्षेत्रों में फसलों को नुकसान पहुंचने की सूचना मिली हैं। वन विभाग की टीम और हाथी मित्र समूह लगातार इन हाथियों पर निगरानी रखे हुए हैं। जिन स्थानों पर किसानों की फसल को नुकसान हुआ है। वहां विभाग द्वारा मुआवजा भी दिया जा रहा है।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।