देवभोग : एक्यूपंक्चर ईलाज का वह तरीका है, जिसमें सामान्य रूप से पश्चिमी और पूर्वी देशों की तकनीकों का मिश्रण होता है। आपको आपका एक्युपंक्चरिस्ट इलाज से पहले आपके बीमारी के लक्षण, व्यवहार तथा जीवनशैली के संबंध में सवाल कर सकते है। समस्या का पता कर मशीन के माध्यम से थैरेपी दिया जाता है।
गोकुल हेल्थ एण्ड वेल्थ सेंटर मे इलेक्ट्रो एक्यूपंक्चर थैरपी के द्वारा गठिया, जोड़ो का दर्द,घुटनों का दर्द ,मांसपेशियों में जकड़न, शुगर,थायराइड, कोलेस्ट्रॉल, ब्लड प्रेशर, लकवा, सायटिका, स्पांडिलाइटिस, मोटापा, माईग्रेन, शारीरिक दर्द,हार्ट समस्या, कब्ज गैस, नसों कि समस्या, अनियमित पीरियड, यूट्रस इंफेक्शन, ल्यूकोरिया, त्वचा समस्या, विषाक्तत्वकोश शरीर से बहार निकलना जैसे समस्याओं का थैरेपी द्वारा राहत मिलेगी मात्र 100 रुपये में ईलाज हेतु 8871369301,6268606595 में संपर्क कर आप अपनी शारिरिक समस्या का समाधान कर सकते हैं।
एक्यूपंक्चर शरीर को कैसे प्रभावित करता है? माना जाता है कि एक्यूपंक्चर बिंदु केंद्रीय तंत्रिका तंत्र को उत्तेजित करते हैं। यह, बदले में, मांसपेशियों, रीढ़ की हड्डी और मस्तिष्क में रसायन छोड़ता है । ये जैव रासायनिक परिवर्तन शरीर की प्राकृतिक उपचार क्षमताओं को उत्तेजित कर शारीरिक और भावनात्मक कल्याण को बढ़ावा देते हुए समस्या से राहत दिलाता है।
निम्नांकित परिस्थितियों में इलेक्ट्रो एक्यूपंक्चर थैरेपी से सावधानियां बरते किसी भी प्रकार की प्लेट या राड लगे होने पर, कोई भी सर्जरी (विगत छः माह में) हुई हो,महिलाओं के मासिक धर्म के समय,खूनी बावसीर होने की स्थिति में, ओपन हार्ट सर्जरी या वाल्य लगे होने की स्थिति में,हाई ब्लड प्रेशर होने की स्थिति में,कैंसर के मरीज हो तब,भोजन के तुरंत बाद,गर्भवती महिला, वैन्स के मरीज। ईलाज हेतु देवभोग थाना के पीछे स्थित गोकुल हेल्थ एण्ड वेल्थ सेंटर में संपर्क करें 24 घंटा सुविधा उपलब्ध है।