ELECTION BREAKING : छत्तीसगढ़ में बीजेपी 52 सीटों से आगे, कांग्रेस 36 सीटें

रायपुर : ECI के मुताबिक छत्तीसगढ़ राज्य में बीजेपी 48 और कांग्रेस 40 सीटों पर आगे है। छत्तीसगढ़ की हॉट सीट पाटन में तीसरे राउंड पर विजय बघेल (भाजपा) 16166 वोट से आगे वहीं उनके कका भूपेश बघेल (कांग्रेस) 15759 वोट से पीछे चल रहे है।

भानुप्रतापपुर क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बीजेपी के गौतम उइके से आगे चल रही हैं, वहीं अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी विक्रम सिंह उसेंडी कांग्रेस प्रत्याशी रुपसिंह पोटाई से काफी आगे चल रहे हैं।

वही दूसरे राउंड में महासमुंद जिले के खल्लारी विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी द्वारिकाधीश यादव-9270, भाजपा प्रत्याशी अलका चंद्राकर-7877। कांग्रेस आगे- 1393 वोट से चल रहे हैं।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।