‘अरपा पैरी के धार’ गीत गाकर ‘ड्यूटी’ की शुरुआत

महासमुंद : जिले के थाना और चौकियों में इन दिनों नई बयान बह रही है. चौकी और थाना परिसरों में सुबह ड्यूटी शुरू करने से पहले पुलिसकर्मी सामूहिक रूप से छत्तीसगढ़ के राज्य गीत ‘अरपा पैरी के धार’ गाते सुनाई पड़ रहे हैं।

अरपा पैरी के धार’ गीत गाकर पुलिस के जवान करते है अपने ड्यूटी की शुरुआत : –   आपको बता दे की  पुलिस अधीक्षक भोज राम पटेल ने महासमुंद जिले में चार्ज लेने के बाद सभी थाना व चौकी प्रभारियों की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने रोजाना ड्यूटी शुरू करने से पहले पुलिस कर्मियों से सामूहिक तौर पर ‘अरपा पैरी के धार’ राज्य गीत का गायन करने निर्देशित किया था. इस कड़ी में बुधवार को थाना पिथौरा, बसना और सराईपाली थाना परिसर में ‘अरपा पैरी के धार’ गीत गाकर पुलिस के जवानों ने अपने ड्यूटी की शुरुआत की. इस अभिनय पहल के लिए सभी वर्ग के लोग पुलिस अधीक्षक के पहल की सहारना कर रहे हैं।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।