दुर्ग एसडीएम रावटे ने कराया बच्चो को ‘न्योता भोज’

अंडा : क्षेत्र में लगातार बारिश को देखते हुए ग्रामीण क्षेत्र के दौरे पर निकले दुर्ग एसडीएम मुकेश रावटे भोथली स्कूल में पहुंचे वहीं बच्चों से कक्षा में जाकर हिंदी इंग्लिश सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछे बच्चों की सटीक जवाब पाकर खुश हुए । वहीं स्कूल में ग्राम सरपंच सुरेश साहू के द्वारा स्कूल की तस्वीर बदलने प्रयास को देखकर सरपंच के कार्यों को देखकर सराहना की।⬇️शेष नीचे⬇️

बता दें कि दिव्यांग सरपंच सुरेश साहू ने स्कूल में 5 स्मार्ट टीवी, सीसी कैमरा से लैस है स्कूल,बच्चों के लिए प्रोजेक्टर , सुसजित मिड डे मील कमरा रूम सहित कई सुविधाएं उपलब्ध कराये हैं। इनके कार्य को मुकेश रावटे ने सराहा ।वही अनूठी पहल करते हुए सोमवार को मिड डे मील में न्यौता भोज देकर बच्चों के साथ भोजन भी किया।इस अवसर पर अपर कलेक्टर दुर्ग उत्तम ध्रुव, विकासखंड शिक्षा अधिकारी गोविंद साव, करारोपण अधिकारी देवी सिंह ध्रुव रहें।⬇️शेष नीचे⬇️

इस अवसर पर रावटे ने कहा कि सरपंच व ग्रामीणो के प्रयास से स्कूल में बेहतर सुविधा है, बच्चों को बेहतर शिक्षा मिले, ताकि आत्मनिर्भर बन् सके, वही सरपंच सुरेश ने अपने जन्म दिन पर पौधा और गमला स्कूल को दीया, वही बीईओ साव ने भी सरपंच के कार्यों को सराहा,इस अवसर पर एचएम भानुप्रताप वर्मा, शिक्षक चंदन साहू, प्रमोद बलवार, वरिष्ठ ग्रामीण जन गिरिवर साहू, रामेश्वर साहू सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।

अंडा दुर्ग से मो युसूफ खान की रिपोर्ट

Advertisement

 
ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।