मोतीपुर चौक में देखने मिली दुर्ग जिला यातायात पुलिस की चलानी कार्यवाई

रायपुर से पाटन मार्ग पर मोतीपुर चौक में देखने मिली दुर्ग जिला यातायात पुलिस की चलानी कार्यवाई

राकेश सोनकर कुम्हारी
मोतीपुर : रायपुर से पाटन मार्ग पर मोतीपुर चौक में आज सुबह से ही दुर्ग जिला यातायात पुलिस की चलानी कार्यवाई देखने को मिली । इस कार्यवाई में भारी वाहन, मालवाहक गाड़ियां एवं वह मालवाहक जिसमें बड़ी संख्या में मजदूर ढो रहे, तेज रफ्तार वाहनों पर कार्यवाई की गई।

हालांकि की इस कार्रवाई से दो पहिया वाहन चालक इधर-उधर भागते या रास्ते बदलते दिखे। वहीं चलनी कार्यवाई हो रही स्थान के कुछ ही दूरी पर एक ट्रक डिवाईडर से टकराकर क्षतिग्रस्त हालत में दिखा ।

वहीं उसके कुछ ही दूरी पर झिट चौक पर दर्जनों मवेशिया सड़क के बीचों बीच बैठें दिखे जिस पर किसी का ध्यान नही गया। हालांकि यातायात विभाग सड़क सुरक्षा अभियान चलाकर जिले में यातायात को सुगम एवं सुरक्षित बनाने में भरपूर प्रयास कर रहा है ।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।