कवर्धा। पुलिस ने बताया कि आज दोपहर में लॉ एंड ऑर्डर से नाइट ड्यूटी करके बेमेतरा डीएसपी रामकुमार बर्मण की गाड़ी में पुलिस के कुछ जवान कवर्धा वापस लौट रहे थे। DSP की गाड़ी की चपेट में आने से 4 मजदूर घायल हो गए. जानकारी के मुताबिक कवर्धा में लॉ एंड ऑर्डर से लौट रहे डीएसपी की गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर में जा टकराई है। जिससे चार मजदूर घायल हो गये है, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस दौरान आत्मानंद अंग्रेजी कवर्धा स्कूल के पास गाड़ी के ड्रायवर ने संतुलन खो दिया और वाहन सीधे डिवाइडर पर जा चढ़ी। इस हादसे में वहां मौजूद चार मजदूर जो डिवायडर पर बैठे हुये थे वो घटना का शिकार हो गये है। हालांकि, गनिमत रही कि किसी मजदूर को गंभीर चोट नहीं आई है।