रायपुर : डॉ. ममता साहू 12 वर्षो तक राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष के रूप में अलग अलग प्रांतों में भ्रमण कर कार्य किए थे इसी लगनशीलता मेहनत व समाज सेवा को देखते हुए जयदत्त क्षीरसागर राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं रामलाल गुप्ता राष्ट्रीय महासचिव महोदय की स्वीकृति से दिनांक 12 जुलाई 2017 के क्रम में डॉ.ममता साहू को राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष उत्तरप्रदेश व उत्तराखंड मनोनीत किया है।
और शुभकामनाओं के साथ कहा हैं कि उत्तरप्रदेश व उत्तराखंड प्रदेश का सघन भ्रमण कर दोनों प्रदेशो मे राष्ट्रीय पदाधिकारीगण व प्रदेश अध्यक्षगणों के साथ बैठक कर समीक्षा कर शिथिल पड़े संगठन को सक्रीय करने क्योंकि आगामी वर्ष में लोक सभा का चुनाव को देखते हुए दोनो बड़े राज्यों का दायित्व दिया गया है।
डॉ. ममता साहू राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष के पद पर मनोनीत होने पर डॉ.ममता साहू ने ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा कि, मुझे अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयदत्त क्षीरसागर द्वारा राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया मै उनका सादर आभार प्रकट करती हूँ एवं उनके विश्वास पर खरा उतरने की भरसक प्रयास करूंगी। साथ ही समाज के साथियों से मेरी अपील है कि मुझे पहले भी आप लोगों का सहयोग प्राप्त होता रहा है,आगे भी आप सभी का सहयोग मुझे मिलता रहेगा।
हमें एक समन्वय स्थापित करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर तैलिक समाज को उचाईयों पर ले जाना है,इस नियुक्ति पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जयदत्त क्षीरसागर राष्ट्रीय महासचिव रामलाल गुप्ता प्रदेश अध्यक्ष टहल साहू राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष संदीप साहू हलधर साहू सरिता साहू किरण साहू खुशी साहू पवन साहू लिलेश साहू सोनू साहू एवम छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ सामाजिकजनों एवं युवा साथियों ने ख़ुशी जाहिर करते हुए शुभकामनाए एवं बधाई दी।