Breaking News
DR. BIJENADRA SINHA JI का संपादकीय लेख *****राजनीति के चौसर पर श्री राम की महिमा *****

CG-24-NEWS-R :- मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम प्रेम व समरसता के संदेशवाहक व आध्यात्मिक चेतना के संवाहक हैं । वे सामाजिक मर्यादाओ के पुरुषोत्तम हैं।श्री राम जी की महिमा का उपयोग आत्म उत्थान लोक कल्याण आत्मानुभूति व आध्यात्मिक उन्नति जैसे जीवन के सर्वोच्च लक्ष्य के लिए होना चाहिए। उनका व्यक्तित्व विशाल महासागर की तरह है जिनका हर रूप मानव जीवन के हर पहलू के लिए अनुकरणीय हैं । कर्तव्यनिष्ठा, सदाचार, दृढ़निष्ठा ,प्रेम ,त्याग व जनसेवा आदि गुण उनके व्यक्तित्व का आधार था। आदर्श पुत्र, पिता, भाई,पति व मित्र के रूप में वे पूर्ण निष्ठा के साथ दायित्व निभाते हैं।
आपका अपना
Advertisement
