कांकेर : ग्राम लाल माटवाड़ा में फीमेल डॉग डेजी ने अपने मालिक की जान को भालू से बचा लिया। जिसने भी डेजी की इस कोशिश को देखा, वो हैरान रह गया। अपनी मालिक की रक्षा के लिए डेजी खुद से ज्यादा शक्तिशाली जानवर से भी लोहा लेने में नहीं हिचकिचाई और आखिरकार भालू भी घबराकर भाग गया। मामला कांकेर थाना क्षेत्र का है। अब फीमेल डॉग डेजी के मालिक को बचाने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
ग्राम लाल माटवाड़ा के रहने वाले रोशन साहू के घर मंगलवार को भालू घुस गया था। भालू रोशन साहू के ठीक सामने आकर खड़ा हो गया था और हमला करने को तैयार था। लेकिन तभी उसकी फीमेल डॉग डेजी वहां पहुंच गई और उसने मालिक पर आए खतरे को भांप लिया। वो जोर-जोर से भौंकने लगी और भालू के ठीक सामने आ गई। डेजी ने भी आक्रामक रुख अपनाते हुए भालू को दौड़ाना शुरू किया। शुरू में तो भालू ने भी रुककर डेजी पर हमला करने का सोचा, लेकिन डेजी की हिम्मत के आगे आखिरकार वो भागने को मजबूर हो गया।
देखे वीडियो