डॉक्टर ने किया सुसाइड, पुलिस ने 9 आरोपी को किया गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला !

दुर्ग : भिलाई में हुए आयुर्वेदिक डॉक्टर की सुसाइड के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सुसाइड से पहले डॉक्टर ने एक सुसाइड नोट और हस्तलिखित पत्र छोड़ा था, जिसमें उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित करने की बात कही गई है। पुलिस ने जांच के दौरान मृतक की पत्नी, पुत्र, पुत्री, भांजी-दामाद और ग्रामवासियों से पूछताछ की।

यह बह पढ़े :- पार्टी देने के बहाने नर्स को घर बुलाकर किया दुष्कर्म, रेलवे ऑफिसर गिरफ्तार

CSP हरीश पाटिल के मुताबिक, 18 मई 2025 को डॉक्टर ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। जिसके पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी फांसी को ही मृत्यु का कारण बताया गया। मामले की जांच में यह सामने आया है कि गांव में हुई सामाजिक बैठक के दौरान कुछ आरोपियों ने डॉक्टर और एक युवती के बंद कमरे का अश्लील वीडियो तैयार कर उसे वायरल कर दिया था। इतना ही नहीं, वीडियो को लेकर स्थानीय अखबारों में सनसनीखेज खबरें छापी गईं और डॉक्टर को समाज में बदनाम किया गया।

मिले सुसाइड नोट में डॉक्टर ने उल्लेख किया कि आरोपियों ने उनसे 5 लाख रुपये की मांग की और लगातार फोन कर मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। इस अत्याचार से तंग आकर उन्होंने सुसाइड का कदम उठाया। पुलिस ने अब तक 09 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और घटना में प्रयुक्त 08 मोबाइल फोन जब्त कर लिए हैं। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस ने कहा कि सभी दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और इस मामले की गहन विवेचना की जा रही है।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।