गिधनी में कार्तिक पूर्णिमा पर डीजे डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

गरियाबंद : मुडा़गांव(कोरासी)-छुरा विकासखंड से 06 किलोमीटर कि दूरी ग्राम गिधनी में कार्तिक पूर्णिमा के पावन शुभ अवसर पर जय मां गिधनी पाठ नवयुवा समिति के तत्वधान में रात्रिकालीन भव्य डीजे डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में शैलेंद्र साहू जी सदस्य छत्तीसगढ़ तेलगानी विकास बोर्ड,विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती केशरी नोहर ध्रुव जी जिला पंचायत सदस्य गरियाबंद

विशेष अतिथि के रुप में उमान सिंह ठाकुर उपसरपंच ग्राम पंचायत खैरझिटी,नागवंशी दीवान सचिव,बिगेन्द्र ठाकुर सरपंच संघ उपाध्यक्ष,मनोज पटेल समाजसेवी,रामू ठाकुर पंच,कातुक ठाकुर पंच,देवांनन्द ठाकुर,देनवाथ ठाकुर,उत्तम ठाकुर,बेदु ठाकुर,देवांगन ठाकुर,मंचासीन थे।

सर्वप्रथम मां शारदे की छाया चित्र पर पूजा-अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया और सभी अतिथि जनों को गुलाल हार माला एवं बेच लगाकर स्वागत सम्मान किया गया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शैलेन्द्र साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कला और सांस्कृतिक का कोई कमी नहीं है आज हर गांव शहर में संस्कृति कार्यक्रम होते हे और श्रीमती केशरी नोहर ध्रुव नहीं उद्बोधन में कहा कि इस एक छोटे से ग्राम मैं इतना बड़े कार्यक्रम होना बहुत खुशी की बात है इस प्रकार के कार्यक्रम रखने में गांव में एकता और भाईचारे की भावना बनी रहती है और इसी प्रकार डीजे डांस प्रतियोगिता में लगभग 40 प्रतिभागियों के टीमों ने भाग लिया।

जिसमें सामुहिक नृत्य प्रस्तुति में प्रथम स्टूडेंट डांस ग्रुप फिंगेश्वर को 5001 रुपये शैलेंद्र साहू छत्तीसगढ़ तेलगानी विकास बोर्ड सदस्य द्वारा दिया गया,द्वितीय स्थान पर रहे पुष्पांजलि डांस ग्रुप आमानारा उड़ीसा को 2501रुपये आयोजक समिति द्वारा दिया गया तृतीय स्थान पर स्वरागनी डांस ग्रुप रतनपुर को 1501रुपये तमन्ना फुटवेयर छुरा द्वारा दिया गया।युगल नृत्य प्रस्तुति में प्रथम स्थान पर कौशल लक्ष्मी पटेवा जिला महासमुंद को 3001रुपये विकेश कुमार सेन द्वारा दिया गया।द्वितीय स्थान पर पवन हिना रायपुर को 2001समस्त स्व सहायता समूह के द्वारा दिया गया।

तृतीय स्थान पर बादल डांस ग्रुप कनसिंघी जिला गरियाबंद को 1001रुपये सुआ नृत्य ग्रुप नीम चौंक द्वारा दिया गया।एकल नृत्य प्रस्तुति में प्रथम स्थान पर रहे सूरज निषाद जिला महासमुंद को 1501रुपये श्री गोवर्धन सिंह ठाकुर द्वारा दिया गया।द्वितीय स्थान पर आकाश ध्रुव बहेराबुडा़ को 1001श्री छुन्न नागेश द्वारा दिया गया।तृतीय स्थान पर रहे जानवी भाटापारा को 801रुपये श्री नेमीचंद ठाकुर द्वारा दिया गया।

जिसमें कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ग्राम के नवयुवा समिति के अध्यक्ष कोमल सिंह ठाकुर,गैंद लाल ठाकुर,विकेश सेन,घनश्याम ठाकुर,मुकेश उमेश चंद्राकर,तरुण ठाकुर,नीलकंठ ठाकुर पुनितराम ठाकुर,नरोतम यशपाल,कमलेश,रोहन,टंकेश,लोकेश,भुपेश,अजय,यादराम,उमेश,नागेन्द्र,श्रावण,ओंकार,और कार्यक्रम का संचालन व निर्णायक के रुप शिक्षक देवनारायण यदु कचना धुर्वा महाविद्यालय के प्रोफेसर विनोद कुमार यादव,पूरण निषाद शिक्षक,दशरथ नेटी,शिक्षक,पुरानिक नागेश शिक्षक,संतराम कंवर शिक्षक,के द्वारा किया गया कार्यक्रम को देखने के लिए आसपास के गांव के महिलाएं,पुरुष,नवयुवा साथी भारी जनसंख्या में उपस्थित थे।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।