ग्राम पंचायत सोरिद खुर्द निवासी परमानंद निषाद विगत दिनो से पेंशन के लिए पंचायत जनपद पंचायत छुरा और कलेक्ट्रेट का चक्कर काट रहे है, दिव्यांग के प्रति निष्क्रियता दिखाई दे रहा है। दिव्यांग परमानंद निषाद जो ग्राम पंचायत सोरिद खुर्द निवासी है, जो मानसिक रूप से दिव्यांग है और पेंशन नही मिलने से चक्कर काट रहे है।
जिससे यह जानकारी हो रहा है कि, इस पंचायत के सरपंच व सचिव दिव्यांगों के प्रति गंभीरता नहीं दिखा रहे हैं, जबकि उनकी जिम्मेदारी है। आखिर अपने कर्तव्य को क्यों नहीं निभा रहा है, ग्राम पंचायत व जनपद पंचायत छुरा इस समस्या की आपबीती हमारे संवाददाता को सुनाई शासन प्रसाशन तत्काल दिव्यांग परमानंद को पेंशन दिलाने की मांग शासन से की है।