राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत जिला स्तरीय कबाड़ से जुगाड़ टीएलएम मेले तथा क्विज प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न

राजनंदगांव : राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत जिला शिक्षा अधिकारी   राजेश कुमार सिंह ,डीएमसी सतीश ब्यौहरे के मार्गदर्शन में तथा मो. रफीक अंसारी पी. आर. झाड़े सहायक परियोजना समन्वयक  की उपस्थिति में  दिनांक 25 सितंबर 2023 को स्थानीय डॉ.बल्देव प्रसाद मिश्र हायर सेकेण्ड्री स्कूल बसंतपुर मे जिला स्तरीय टी एल एम मेले तथा क्विज प्रतियोगिता  का आयोजन किया गया ।

इस कार्यक्रम में 4 विकासखंड के 16 प्रतिभागी शिक्षक एवं बच्चे शामील हुए विकास खण्ड स्तरीय प्रतियोगिता के  विजेता प्रतिभागियों ने अपनी अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया।  यह प्रतियोगिता कबाड़ सामग्री से विभिन्न प्रकार के मॉडल के निर्माण से संबंधित थी। प्रतियोगिता प्रारम्भिक  स्तर के बच्चों के लिए आयोजित की गई थी ।प्रतियोगिता में  शिक्षकों के द्वारा विज्ञान तथा गणित विषय पर उनके प्रभावी  तथा सरल तरीके से प्रदर्शन हेतु मॉडल तैयार किए गए थे । इसी प्रकार क्विज प्रतियोगिता का आयोजन भी प्रारम्भिक एवं माध्यमिक स्तर के बच्चों के लिए पृथक पृथक किया गया ।

क्विज प्रतियोगिता का आयोजन  दो चक्र में किया गया l क्विज प्रतियोगिता में प्रारंभिक एवं माध्यमिक स्तर से 4 विकासखंडों से 80 छात्र छात्रों ने भाग लिया। कबाड़ से जुगाड़ TLM मेले में गणित विषय पर आधारित टी एलएम में प्रथम स्थान राकेश सोनी शिक्षक माध्यमिक शाला लखोलीग्राम विकास खण्ड राजनांदगांव द्वितीय स्थान गिरधारी राम सहारे सहायक शिक्षक प्राथमिक शाला बिजेपार विकास खण्ड छुरिया तृतीय स्थान कोनिका सोनी सहायक शिक्षक प्राथमिक शाला चिचदो विकास खण्ड डोंगरगांव को प्राप्त हुआ l

इसी तरह विज्ञान विषय पर आधारित टीएलएम में प्रथम स्थान सोमेश्वर साहू शिक्षक माध्यमिक शाला सिंगारपुर विकास खण्ड डोंगरगांव द्वितीय स्थान पर धर्मेंद्र कुमार शिक्षक माध्यमिक शाला बहेराभांठा विकास खण्ड डोंगरगढ़ एवं तृतीय स्थान पर धर्मेंद्र श्रीवास्तव शिक्षक माध्यमिक शाला भर्रेगांव विकास खण्ड राजनांदगांव को प्राप्त हुआ l  क्विज प्रतियोगिता में माध्यमिक स्तर से प्रथम स्थान पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी  सेजेस राजनंदगांव से हिमांशी डोंगरे ने समस्त प्रतिभागियों को पराजित करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया l

द्वितीय स्थान डिंपल सोनवान शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला रानीतराई  विकास खण्ड राजनादगांव तथा रोशनी जोशी शासकीय हाई स्कूल सांकरा विकास खण्ड राजनांदगांवने तृतीय स्थान प्राप्त किया l प्रारंभिक स्तर के बीच क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कुमारी पुष्पांजलि सेजेस छुरिया तथा द्वितीय स्थान संस्कार बांसोड़ माध्यमिक शाला शंकरपुर विकास खण्ड राजनादगांव तथा कुमारी प्रतिभा वर्मा माध्यमिक शाला शिवनी कला विकास खण्ड डोंगरगढ़ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया l

कार्यक्रम के प्रारंभ में जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार सिह  के द्वारा कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए बताया गया की नई शिक्षा नीति के तहत बच्चों में वैज्ञानिक सोच विकसित करने के लिए राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसमें से  विज्ञान एवं गणित प्रतियोगिताएं बच्चों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण के विकास के लिए आयोजित की गई है। इसी प्रकार डीएमसी सतीश ब्यौहरे ने क्विज प्रतियोगिता के सम्बध मे बताया कि बच्चों में प्रतिस्पर्धा की भावना को बढ़ावा देने के लिए बहुत ही उपयुक्त माध्यम है।

कार्यक्रम का संचालन श्री भगत सिंह ठाकुर बीआर सी राजनादगांव के द्वारा किया गया l निर्णायक के रूप में चेतना चंद्राकर,गुफरान मोहम्मद सिद्दीकी, कुलदीप देवांगन, लक्ष्मी नारायण सिंह, मनोज श्रीवास, खिनेंद्र गौतम, अमिताभ सक्सेना, रोशन बेग मिर्जा, लुकेश साहू, हुमन लाल साहू, राहुल जैन, मधुलिका विश्वकर्मा, चंद्रवली साहू, मनोज कुमार रावटे, बबीता गिरी, जयप्रकाश साहू, कमला सिन्हा, विद्यामती साहू ने अपना बहुमूल्य योगदान दिया l

Advertisement

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।