राजनांदगांव । डोंगरगढ़ जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के जिला पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण बैठक प्रदेश उपाध्यक्ष सरदार जरनैल सिंह भाटिया व जिला अध्यक्ष विष्णु लोधी की उपस्थिति में हरि ओम भवन राजनांदगांव में सम्पन्न हुआ। बैठक में 18 जुलाई को विधानसभा घेराव को लेकर सभी ने अपने अपने सुझाव दिए और अधिक से अधिक संख्या पर बूथ स्तर से कार्यकर्ताओं को ले जाने पर सहमति बनी साथ ही खेत चलो अभियान की रूपरेखा तैयार की गई।
जिसमें सभी कार्यकर्ताओं पदाधिकारीयों को खेतों में किसानों के बिच जा कर उनके साथ रोपा लगाकर श्रमदान करने की बात जिला अध्यक्ष विष्णु लोधी ने कही साथ ही किसानों को हमारी सरकार बनने पर किसानों को धान का समर्थन मूल्य 4000 , कर्ज माफी, फ्री बिजली , प्रति एकड 21 क्यूटल धान खरीदी, फ्री बोर खनन, फ्री बिजली कनेक्सन, आदि किसानों के लिए करने की बात कही ।
बैठक में प्रमुख रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष सरदार जरनैल सिंह भाटिया, जिला अध्यक्ष विष्णु लोधी, कोर कमेटी सदस्य नवीन अग्रवाल, शहर जिलाध्यक्ष शमशुल आलम, लोकनाथ भारती, प्रवक्ता पीयूष दुबे, जिला उपाध्यक्ष ईश्वरी वर्मा, जिला महामंत्री कुलेश्वर वर्मा, सचिव पारस टाडेकर, सचिव बिसराम वर्मा, कोषाध्यक्ष भगवती वर्मा, उदित हरिहरणो, बिलाल सुलेन खान आदि उपस्थित रहे।