कोरिया : कलेक्टर एवं जिलादण्डाधिकारी श्री विनय कुमार लंगेह ने जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा के समुचित क्रियान्वयन हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डा. आशुतोष चतुर्वेदी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। डॉ. चतुर्वेदी विकसित भारत संकल्प यात्रा के क्रियान्वयन हेतु समस्त विभागों से समन्वय स्थापित करते हुए समय-समय पर प्राप्त निर्देशों के अनुरूप क्रियान्वयन सुनिश्चित करायेंगे।
इसी प्रकार विकासखण्ड स्तर पर क्रियान्वयन हेतु ग्राम पंचायत समिति के साथ समन्वय करते हुए सफल क्रियान्वयन हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर/सोनहत को नोडल अधिकारी बनाया गया है। नगरीय क्षेत्र में क्रियान्वयन हेतु मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगर पालिका परिषद बैकुण्ठपुर को नोडल अधिकारी तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगर पालिका परिषद शिवपुर-चरचा को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है।